उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कटरा में पुनर्गठन पेयजल योजना के अन्तर्गत हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण।

जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कटरा में पुनर्गठन पेयजल योजना के अन्तर्गत हो रहे कार्यों का किया निरीक्षण।

मंत्री ने निर्माणाधीन पेयजल परियोजना में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर 7 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र कश्यप ने नगर पंचायत, कटरा में पुनर्गठन पेयजल योजना के अन्तर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भारत सरकार की महत्वकाक्षी अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत नगर पंचायत कटरा को शुद्ध पेयजल से पूर्ण रूप से आच्छादित किया जाना लक्षित है। अमृत 2.0 अन्तर्गत रु 3009.82 लाख की धनराशि प्रदान की गयी।

माननीय मंत्री जी ने निर्माण कार्य की प्रगति एवं पानी कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली। परियोजना का 42 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण हो चुका है।

माननीय मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ सासमय पूर्ण कराया जाए। गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि जो पाइप लाइन डाली जा रही है उसका रेस्टोरेशन कार्य अच्छे से किया जाए जिससे लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। मंत्री जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है मानव भाव समझकर अच्छे से कार्य किया जाए तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखाजाए। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर पर कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button