उत्तर प्रदेशजलालाबाद

जलालाबाद पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित अभियोग में वांछित 01 शातिर चोर (जेबकतरा) को चोरी की गई ₹7,500/- की धनराशि एवं एक मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।

जलालाबाद पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित अभियोग में वांछित 01 शातिर चोर (जेबकतरा) को चोरी की गई ₹7,500/- की धनराशि एवं एक मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता

जलालाबाद -दिनांक 02.12.2025 को वादी द्वारा थाना जलालाबाद पर दी गई लिखित तहरीर के आधार पर ई -रिक्शा चालक पंकज एवं उसके साथी धर्मेन्द्र पुत्र नामालूम, निवासीगण ग्राम मुर्जिया, थाना कलान, जनपद शाहजहाँपुर द्वारा वादी की जेब में रखे ₹1,35,000/- (एक लाख पैंतीस हजार रुपये) चोरी किए जाने के संबंध में थाना जलालाबाद पर मु0अ0सं0 577/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगणों के आदेश-निर्देशों के अनुपालन में थाना स्थानीय पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की एक टीम गठित की गई विवेचना के दौरान अभियुक्तगण सनी उर्फ हउआ पुत्र राकेश,निवासी बालाजी नगर कॉलोनी, मो0 अजीजगंज, जिला अस्पताल के पीछे, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर ,सोनू पुत्र मुन्ना लाल, निवासी मोहल्ला अजीजगंज/गिहार बस्ती, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर,रवि पुत्र रामप्रकाश, निवासी रामलीला गड्ढा, थाना कादरी गेट, जनपद फर्रुखाबाद, आकाश पुत्र अशर्फीलाल, निवासी ग्राम लकूला, थाना कादरी गेट, जनपद फर्रुखाबाद के नाम प्रकाश में आए। पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 03.01.2026 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे अभियुक्त सोनू पुत्र मुन्ना लाल को उसके घर से, मोहल्ला गिहार बस्ती अजीजगंज,थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर से समय करीब 20:00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई धनराशि में से ₹7,500/- तथा एक अदद मोबाइल फोन वीवो (Vivo V60), रंग क्रीम,IMEI-1: 865417089321616, IMEI-2: 865417089321608 बरामद किया गया। उक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्त सनी उर्फ हउआ पुत्र राकेश को दिनांक 02.12.2025 को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है, जबकि अभियुक्त रवि पुत्र रामप्रकाश जो थाना कादगरी गेट जिला फर्रुखाबाद मे अवैध तमंचे के साथ पकडा गया था जिसके विरुद्ध थाना कादरी गेट जिला फर्रुखाबाद मु0अ0सं0 358/2025 धारा 3/25 ACT पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था । सूचना पर अभियुक्त रवि उपरोक्त का बी वारण्ट बनवाकर थाना हाजा के मु0अ0सं0 577/2025 धारा 303(2) BNS में तलब कराया गया जो वर्तमान में जिला जेल शाहजहाँपुर में निरुद्ध है। अभियुक्त आकाश पुत्र अशर्फीलाल की गिरफ्तारी अभी शेष है। उपरोक्त घटना के संबंध में थाना जलालाबाद पर मु0अ0सं0 577/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है जिसमें बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button