उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा Super-22 टीम” के संबंध में सदर सर्किल के समस्त थानों के कर्मचारीगणों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक।

क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा Super-22 टीम” के संबंध में सदर सर्किल के समस्त थानों के कर्मचारीगणों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर।क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा “Super-22 टीम” के संबंध में सदर सर्किल के समस्त थानों के कर्मचारीगणों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 02.01.2026 को श्री प्रयांक जैन, क्षेत्राधिकारी सदर, शाहजहाँपुर द्वारा अपने कार्यालय में सदर सर्किल अंतर्गत समस्त थानों के कर्मचारीगणों की “Super-22 टीम” के संबंध में एक विस्तृत समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान Super-22 टीम के गठन के उद्देश्य, भूमिका एवं कार्यप्रणाली पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा स्पष्ट किया गया कि Super-22 टीम का मुख्य उद्देश्य अपराधों की प्रभावी रोकथाम, अपराधियों पर सतत निगरानी, संवेदनशील एवं चिन्हित हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में सक्रिय पुलिसिंग, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाना तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं संगठित कार्यवाही सुनिश्चित करना है। बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारीगणों को अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी, अनुशासन एवं तत्परता के साथ निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम को यह भी निर्देश दिए गए कि आपसी समन्वय एवं सूचना-साझाकरण को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना समय रहते प्राप्त कर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि Super-22 टीम द्वारा क्षेत्र में नियमित भ्रमण, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर सतर्क दृष्टि, स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करना तथा जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना प्राथमिकता में रखा जाए। साथ ही, लंबित अपराधों के शीघ्र अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय प्रयास करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक के अंत में सभी कर्मचारीगणों से अपेक्षा की गई कि वे उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करते हुए कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में अपना सक्रिय योगदान सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button