उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

माघ मेला ढाईघाट की तैयारियों को लेकर शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद के जिलाधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुव्यवस्थित आवागमन को लेकर व्यापक प्रबंध सुनिश्चित

माघ मेला ढाईघाट की तैयारियों को लेकर शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद के जिलाधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित।

श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुव्यवस्थित आवागमन को लेकर व्यापक प्रबंध सुनिश्चित।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता )

शाहजहांपुर। दिनांक 31.12.2025। जिला पंचायत शाहजहांपुर द्वारा आयोजित किए जाने वाले माघ मेला ढाईघाट 2025-26 की तैयारियों की समीक्षा हेतु दिनांक 31 दिसंबर 2025 को मेला स्थल ढाईघाट पर एक आवश्यक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शाहजहांपुर धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की। इस अवसर पर दोनों जनपदों के मेला व्यवस्था से जुड़े प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में मेला क्षेत्र में आने-जाने की सुचारू व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ढाईघाट पर पक्के मार्ग से गंगा तट तक दो मार्ग एक आगमन एवं एक प्रस्थान तथा बाजार क्षेत्र के भीतर दो मार्गों के निर्माण की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त आम जनता के लिए एक बाईपास मार्ग एवं एक वीआईपी मार्ग का भी निर्माण किया गया है, जिससे भीड़ प्रबंधन और आवागमन सरल हो सके।श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों की सुविधा हेतु मेला क्षेत्र में 300 हैंडपंप/नल लगाए गए हैं, जबकि 40 हैंडपंप रिजर्व में रखे गए हैं जिन्हें आवश्यकता अनुसार स्थापित किया जाएगा। इन सभी नलों की नियमित देख-रेख के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। विद्युत व्यवस्था के अंतर्गत जनरेटर के माध्यम से 300 ट्यूबलाइट, 400 बल्ब एवं 40 सर्चलाइट लगाए जाने की व्यवस्था की गई है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर और बढ़ाया जाएगा।जिला पंचायत शाहजहांपुर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग तथा कर्मचारियों के लिए टेंट, शामियाना, कुर्सियां, चारपाई, दरी एवं अन्य आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था की गई है। मुख्य घाटों पर महिलाओं के लिए कपड़े बदलने हेतु महिला घाट पर 5 चेंजिंग रूम का निर्माण कराया गया है।स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एक डॉक्टर, एक कंपाउंडर एवं एक वार्ड बॉय की तैनाती दवाइयों सहित की गई है। वहीं पशु चिकित्सा सेवाओं के अंतर्गत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा एक डॉक्टर, एक कंपाउंडर एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र में खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने हेतु खोया-पाया केंद्र जिला पंचायत कैंप कार्यालय में स्थापित किया जाएगा।सुरक्षा की दृष्टि से 12 गोताखोर 24 घंटे तैनात रहेंगे। पुलिस विभाग द्वारा रिवर पुलिस एवं स्टीमर की व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र में पुरुषों के लिए 50 एवं महिलाओं के लिए 30 शौचालयों के साथ-साथ मोबाइल शौचालयों की भी व्यवस्था की जाएगी। सफाई व्यवस्था हेतु 40 सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं तथा जिलाधिकारी ने अतिरिक्त 20 कर्मचारियों की व्यवस्था के निर्देश भी दिए हैं।भीड़ नियंत्रण और निगरानी के लिए पुलिस के परामर्श से दो वॉच टावर लगाए जाएंगे। मेला कोतवाली का निर्माण किया जाएगा तथा चार पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। वर्तमान में लगाए गए 10 सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त मुख्य स्थल, बाजार एवं प्रमुख मार्गों पर कम से कम 100 कैमरे लगाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। भारी वाहनों को कोलाघाट मोड़ पर ही रोके जाने की व्यवस्था की जाएगी, जिससे यातायात सुचारू बना रहे। साथ ही पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। घाट पर मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर भी स्थापित किया जाएगा,माघ मेला के अंतर्गत 3 जनवरी 2026 पौष पूर्णिमा, 15 जनवरी 2026 मकर संक्रांति, 18 जनवरी 2026 मौनी अमावस्या, 23 जनवरी 2026 वसंत पंचमी, 1 फरवरी 2026 माघी पूर्णिमा एवं 15 फरवरी 2026 महाशिवरात्रि को विशेष स्नान-पूजन संपन्न होगा।  जिलाधिकारी शाहजहांपुर ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, सुरक्षा, गोताखोरों की तैनाती एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।इस अवसर पर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूर्ण श्रद्धा के साथ मेला में आएं, स्वच्छता एवं सुरक्षा का ध्यान रखें और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।बैठक में पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद आरती सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन फर्रुखाबाद अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शाहजहांपुर रजनीश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी कलान अभिषेक सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर दीक्षा भंवरे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button