उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

बाल विवाह मुक्त भारत एवं सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर थीम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

 नगर संसाधन केंद्र किला शाहजहांपुर, ईपायनियर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेंटर शाहजहांपुर।

 बाल विवाह मुक्त भारत एवं सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर थीम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

 शाहजहांपुर।जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में व जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय श्री गौरव मिश्रा* के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 29/12/2025 को महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा *बाल विवाह मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान* के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन से परियोजना समन्वयक विनय कुमार शर्मा द्वारा सभी को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए हुए बताया गया कि बाल विवाह करने से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास पूर्णतया नहीं हो पता है जिससे बालक एवं बालिकाओं का पूरा जीवन अंधकारमय बीतता है । बाल विवाह बच्चों का बचपन छीन लेता है और उनकी खुशहाली को खतरे में डाल देता है 18 साल से कम उम्र में शादी करने वाली लड़कियों के घरेलू हिंसा का शिकार होने की संभावना ज्यादा होती है और उनके स्कूल में बने रहने की संभावना भी कम होती है। बाल विवाह करना एक कानून अपराध है यदि कोई भी व्यक्ति बाल विवाह करता है तब उसको 1 लाख रुपए जुर्माने एवं 2 वर्ष तक का कठोरतम कारावास या फिर दोनों से दंडित किया जाएगा ।परिवार ,समाज, समुदाय एवं देश के प्रत्येक नागरिक को बाल विवाह रोकने हेतु सक्रिय सहभागिता के साथ बाल विवाह का अंत करना होगा तभी बाल विवाह मुक्त भारत संभव हो सकेगा । परियोजना समन्वयक द्वारा बताया गया कि विवाह करने की उम्र लड़की की 18 वर्ष से अधिक तथा लड़के की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित सभी ने बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के प्रतिज्ञा की ।मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करूँगा/करूँगी, यह सुनिश्चित करूँगा/करूँगी कि मेरे परिवार, पड़ोस या समुदाय में किसी भी बच्चे का बाल विवाह न हो, और बाल विवाह के किसी भी प्रयास की सूचना पंचायत और सरकार को दूँगा/दूँगी ताकि ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ का निर्माण हो सके।इसी क्रम में जिला मिशन को ऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित ने बच्चों को सुशासन सफ्ताह प्रशासन गांव की ओर के अंतर्गत बच्चों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा मौके पर ही जरूरतमंद बच्चों एवं निराश्रित महिलाओं को योजना से जोड़ने हेतु उनको ऑनलाइन आवेदन करने को बोला एवं अन्य निम्नलिखित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

– बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

– वन स्टॉप सेंटर

. बाल सेवा योजना 

. स्पॉन्सरशिप योजना 

– 181 महिला हेल्पलाइन

– प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

– पति की मृत्यु पर निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि 

उक्त कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्प लाइन से सुपरवाइजर सुधीर कुमार , संस्थान के अध्यापक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button