उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

आकाँक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज में एनुअल स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन हुआ

आकाँक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज में एनुअल स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन हुआ

 

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर।आकाँक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज, जनपद शाहजहाँपुर में एनुअल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर एक भव्य, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किए गए, तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जिससे कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति एवं सम्मान की भावना से ओतप्रोत हो गया।विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि का पारंपरिक एवं सम्मानजनक स्वागत किया गया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीपीएस राठौर जि0 सह0 समि0, शिल्पा गुप्ता,महानगर अध्यक्ष तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।एनुअल स्पोर्ट्स डे के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अनुशासन, टीम भावना एवं खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विजेता क्रिकेट टीम को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की सराहना की गई।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनमें नृत्य, देशभक्ति गीत एवं रंगारंग प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं, ने उपस्थित जनसमूह को अत्यंत प्रभावित किया। विद्यार्थियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास एवं मंचीय अनुशासन सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा।अपने प्रेरक संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल गतिविधियाँ शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक मजबूती, नेतृत्व क्षमता एवं अनुशासन का विकास करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय सहभागिता करने, लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने तथा जीवन में सकारात्मक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया तथा एनुअल स्पोर्ट्स डे के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button