उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता )

शाहजहांपुर। दिनांक 24.12.2025। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के संचालन, व्यवस्थाओं एवं छात्राओं से जुड़ी सुविधाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालयों में उपलब्ध कराई जा रही शैक्षिक, स्वास्थ्य एवं आवासीय व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने केजीबीवी के लिए खाद्यान्न, दैनिक उपभोग सामग्री, स्टेशनरी, छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने अवगत कराया कि वर्ष 2026–27 हेतु खाद्यान्न, दैनिक उपभोग सामग्री एवं स्टेशनरी से संबंधित निविदा प्रक्रिया 28 फरवरी 2026 तक पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि केजीबीवी की छात्राओं के बीमार होने की स्थिति में उनकी चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला चिकित्सालय में सुनिश्चित कराई जा रही है तथा प्रत्येक माह सभी छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेडिकल टीम केजीबीवी में न्यूनतम तीन घंटे तक उपस्थित रहना सुनिश्चित करे, ताकि छात्राओं को समय पर और समुचित चिकित्सीय परामर्श मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्राओं के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तत्काल उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के अभिभावकों से नियमित संवाद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इसके लिए दिन निर्धारित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सप्ताह में कम से कम एक दिन छात्राओं की अपने अभिभावकों से बातचीत अवश्य हो।बैठक में जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लासेज के उपयोग की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक केजीबीवी में वाई-फाई की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। साथ ही सभी छात्राओं का निपुण टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक केजीबीवी में कम से कम एक खेल गतिविधि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने विद्यालयों में छात्राओं एवं स्टाफ की उपस्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अधिकतर अवकाश पर रहने वाली छात्राओं एवं कर्मचारियों का विस्तृत विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बीएसए दिव्या गुप्ता को निर्देशित किया कि रात्रि के समय औचक निरीक्षण किए जाएं तथा ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने रात्रि के समय केजीबीवी के आस पास में पुलिस गश्त एवं पिकेट ड्यूटी लगाए जाने हेतु पुलिस विभाग को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button