भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती पर अयोजित किया गया किसान सम्मान दिवस।

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती पर अयोजित किया गया किसान सम्मान दिवस।

गन्ना शोध परिषद में किसान मेला/किसान सम्मान दिवस में प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित।
किसान सम्मान दिवस पर गन्ना शोध परिषद में वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी जानकारी देकर अधुनिक एवं ऑर्गेनिक खेती के लिये किया प्रोत्साहित*
मातृभूमि की पुकार (मातृभूमि की पुकार)
शाहजहाँपुर/दिनांक 23.12.2025। शाहजहांपुर 23 दिसम्बर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना अंतर्गत स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) जयंती के अवसर पर गन्ना शोध परिषद में किसान मेला/किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कर्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मा० सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया, मा० अध्यक्ष जिला पंचायत ममता यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा के०सी० मिश्रा,, जिलाध्यक्ष (महानगर) भाजपा शिल्पी गुप्ता , चौयरमेन, जिला सहकारी बैंक डी०पी०एस राठौर, द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों द्वारा गन्ना शोध परिषद में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा इस दौरान कृषि यंत्रों की चाबी भी लाभार्थियों को वितिरित की।जिलाधिकारी ने बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी सिंह जी की जयन्ती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित किया जाता है और इस दिवस पर प्रगतिशील कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बताते हुए हर्ष हो रहा है कि किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाएं इस वर्ष बहुत कम हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि खेती करने के लिए भी पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है इसलिए सभी किसान अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाएं। उन्होने कहा कि आने वाले समय में भी पराली न जलाये। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन पर चलते समय हेलमेट अवश्य लगाएं और गन्ना लदी ट्राली में लाल कपड़ा बांधे और रिफ्लेक्टर लगाकर चलें, जिससे दुर्घटना न हो। जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र अवश्य बीएलओ के पास जमा कर दें।
मा० सासंद राज्यसभा, अध्यक्ष जिला पंचायत, जिलाध्यक्ष
भाजपा, जिला सहकारी बैंक चेयरमेन एवं अन्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को संबधित किया गया तथा जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को योजनाओं से लभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया।अतिथिगण द्वारा लगभग 85 प्रगतिशील कृषकों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, पराली प्रबन्धन में अच्छा काम करने वाले कृषक/कर्मचारी को भी सम्मानित किया गया है।उप कृषि निदेशक, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा कृषक भाइयों एवं अतिथिगण का स्वागत करते हुए किसान भाइयों को विभागीययोजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी और प्रगतिशील किसानों को शॉल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।डा० आर०डी० तिवारी, गन्ना संस्थान परिषद एवं डा० पी०के० कपिल, गन्ना किसान प्रशि० संस्थान सहित के0वी0के0 के उपस्थित अन्य कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मिलेट्स की खेती को बढावा देने के लिए किसानों को उत्साहित कर इसकी गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। निर्मल सिंह, प्रगतिशील कृषक द्वारा ड्रैगन फ्रूट की खेती, फसल बीमा, पराली न जलाये जाने एवं पेस्टीसाइड से बचने के लिए आर्गेनिक विधि का प्रयोग करने के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।कार्यक्रम का संचालन इन्दु अजनबी द्वारा किया गया तथा जिला कृषि अधिकारी द्वाराकार्यक्रम में उपस्थित किसान भाइयों एवं मुख्य अतिथि सहित सभी अधिकारीगणों का अभार व्यक्त करते हुए समापन किया गया।कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख जलालाबाद / मिर्जापुर /खुटार, जिला कृषि अधिकारी, जिला पशुचिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी,, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, डा० पी०के० कपिल, गन्ना किसान प्रशि० संस्थान लोधीपुर, निदेशक गन्ना शोध परिषद तथा के०वी०के० के वैज्ञानिक एवं कृषक बन्धुभी उपस्थित रहें।






