उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

राहगीरी आयोजन को लेकर विकास भवन में तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित।

 

जनपद में 21 दिसंबर को किया जाएगा राहगीरी का आयोजन।

राहगीरी आयोजन को लेकर विकास भवन में तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो)

शाहजहांपुर| 04 दिसंबर, 2025।जनपद में राहगीरी कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने 21 दिसंबर 2025 को होने वाले राहगीरी कार्यक्रम की विस्तृत कार्ययोजना पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। राहगीरी एक लोकप्रिय सार्वजनिक आयोजन है जिसमें शहरवासी सुबह वाहन-रहित सड़कों पर व्यायाम, खेल, संगीत और सामुदायिक गतिविधियों में भाग लेते हैं, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देता है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सीडीओ ने बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि राहगीरी एक जन-उन्मुख और पर्यावरण-हितैषी आयोजन है, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना, वाहन-रहित सड़कों को प्रमोट करना तथा सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। यह आयोजन 21 दिसंबर 2025 को खिरनीबाग चौराहे पर प्रातः 6:30 बजे से 10:00 बजे तक संपन्न होगा, जहां इस अवधि के दौरान किसी भी प्रकार का वाहन आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने कार्यक्रम की रूप रेखा और गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि राहगीरी को चार मुख्य जोन में विभाजित किया गया है—किड जोन, यूथ जोन, सिटीजन जोन तथा वृहद जोन—जहां अलग-अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। किड जोन में वॉलीबॉल, खो-खो, पीटी, ताइक्वांडो जैसे खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं यूथ जोन में ज़ुम्बा, डांस और विशेष गतिविधियों का आयोजन होगा। सिटीजन जोन में आर्ट, रंगोली, कार्टून, इन्फॉर्मेशन डेस्क सहित विभिन्न इंस्टॉल लगाए जाएंगे। वृहद जोन में योगा सत्र, हेल्थ कैंप, म्यूजिक एवं सिंगिंग, चाय पर चर्चा तथा गीता पाठ की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

सीडीओ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यक्रम की व्यापकता और अपेक्षित 2,000 से अधिक प्रतिभागियों की संभावित उपस्थिति को देखते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने प्रत्येक जोन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों का पूर्व निरीक्षण करने, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु पूरी रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, एआर कॉपरेटिव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
______

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button