शाहजहांपुर

पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कल तक सभी वितरित फॉर्म प्राप्त करने के निर्देश।

 

पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कल तक सभी वितरित फॉर्म प्राप्त करने के निर्देश।


*पुनरीक्षण कार्य की अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़कर 11 दिसंबर, 2025 तक।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर 30 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत पुनरीक्षण कार्य में लगे 135 विधानसभा क्षेत्र के ईएरओ/एई आरओ एवं सुपरवाइजरों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से बूथों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा है को जिन बूथों का कार्य पूर्ण हो गया है उनकी मैपिंग का कार्य शुरू किया जाए। जो फॉर्म अभी तक प्राप्त नहीं हुए विशेष प्रयास करके वो फॉर्म जमा किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा है कि फॉर्म प्राप्त करने तथा डिजाइजेशन का कार्य कल तक पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग दिए गए निर्देशों के क्रम एसआईआर कार्य की अंतिम तिथि को 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है। जिनकी प्रगति कम है वह गति बढ़ाते हुए प्राप्त सभी फर्मों का शतप्रतिशत डिजिटाइजेशन करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंभीरता से ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र एवं नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
___________

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button