अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने 131 कटरा व 133 तिलहर विधानसभा के बूथों का SIR के संदर्भ में निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने 131 कटरा व 133 तिलहर विधानसभा के बूथों का SIR के संदर्भ में निरीक्षण किया।
एडीएम के निरीक्षण में कमज़ोर प्रदर्शन पर जवाबदेही तय
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर – अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने रविवार को 131 विधानसभा कटरा और 133 विधानसभा तिलहर क्षेत्र के दर्जनों बूथों का SIR के तहत व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गणना पत्रक भरने, उसे एकत्रित कर फीडिंग कराए जाने की प्रक्रिया का विस्तृत परीक्षण किया गया। कई बूथों पर गणना पत्रक की फीडिंग अपेक्षाकृत कम पाई गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई।अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों के ERO और AERO तीन दिवसीय विशेष अभियान संचालित कर निर्धारित फॉर्मों की फीडिंग पूर्ण कराएं। निरीक्षण में एडीएम एफआर ने पाया कि अधिकांश बूथों पर BLO और सुपरवाइज़र द्वारा गणना पत्रक भरकर संग्रह करने की प्रक्रिया जारी थी।जिन बूथों पर फीडिंग 150 से कम मिली है, वहां कार्यरत BLO और सुपरवाइज़र से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि स्थिति में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान कटरा विधानसभा में जूनियर विद्यालय, कन्या कंपोजिट विद्यालय, काकोरी शहीद कॉलेज और ग्राम पंचायत खिरिया सकटू तथा तिलहर विधानसभा में गुरुगवां सहित नगर क्षेत्र के इमली मोहल्ला स्थित बूथों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय तिलहर तहसीलदार दीपेन्द्र कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर आलोक, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।





