अपर जिला अधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा की अध्यक्षता में सदर में तहसील दिवस में सुनी गई जनसमस्याएं

अपर जिला अधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा की अध्यक्षता में सदर में तहसील दिवस में सुनी गई जनसमस्याएं।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर/सदर में तहसील दिवस में नागरिकों द्वारा राजस्व, बिजली, आवास, पेंशन, खंडस्तरीय विकास कार्यों, खाद्यान्न वितरण तथा पुलिस से संबंधित कई शिकायतें प्रस्तुत की गईं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए तथा निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तहसीलदार एवं संबंधित लेखपालों को निर्देश दिए कि जनता से जुड़े हुए मामलों में फील्ड सत्यापन शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तहसील दिवस में आने वाले प्रत्येक फरियादी को सम्मानपूर्वक सुना जाए और उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि तहसील दिवस में मिले मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराएं।कार्यक्रम में एसडीएम सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस व विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।






