एडीएम अरविंद कुमार की तड़के छापेमारी, अधोमानक संचालित स्कूली वैन और ई-रिक्शा थाने भेजे

एडीएम अरविंद कुमार की तड़के छापेमारी, अधोमानक संचालित स्कूली वैन और ई-रिक्शा थाने भेजे।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर – बृहस्पतिवार की सुबह तड़के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने स्कूली वैनों की सघन जांच अभियान का नेतृत्व किया। एआरटीओ, सीओ और टीएसआई की टीम के साथ बरेली मोड़, कांट और शहर क्षेत्र में स्कूली वाहनों की पड़ताल की गई।जांच के दौरान कई वाहन निर्धारित मानकों के विपरीत पाए गए। एक वैन और एक ई-रिक्शा को तुरंत थाने भेजा गया, जबकि अन्य वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई। ज्ञात हो विगत दिनों पुवायां में एक निजी स्कूल की स्कूली वैन का गेट खुलने से गिरने से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका उपचार चल रहा है जनपद में ज्यादातर स्कूली वाहन मानकों के विपरीत ढंग से वाहन चालकों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं इसी का संज्ञान लेते हुए आज सघन चेकिंग अभियान चलाया गया




