हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम में डीएम ने महिलाओं एवं बालिकाओं से किया सीधा संवाद सुनी समस्याएं

हक की बात जिलाधिकारी के साथ फेसबुक लाइव कार्यक्रम में डीएम ने महिलाओं एवं बालिकाओं से किया सीधा संवाद सुनी समस्याएं

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” फेसबुक लाइव कार्यक्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शाहजहांपुर की अनेक महिलाओं और बालिकाओं से सीधा संवाद कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना
जिलाधिकारी की इस पहल का उद्देश्य यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर उत्पीड़न और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयों पर खुलकर चर्चा करना और उनके समाधान के लिए जागरूकता फैलाना है।कार्यक्रम के दौरान अनेक बहनों और बेटियों ने निडर होकर अपनी समस्याएँ व सुझाव जिलाधिकारी से साझा किए। डीएम ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि प्रत्येक समस्या पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी, और किसी भी पीड़ित महिला को न्याय से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी महिलाओं और बालिकाओं से आवाहन किया कि अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें, किसी भी हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें। समाज तभी सशक्त होगा जब हमारी बेटियाँ शिक्षित, आत्मनिर्भर और सुरक्षित होंगी। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने उन सभी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने फेसबुक लाइव में जुड़कर अपने विचार साझा किए।




