पुवायां के तमाम विद्यालयों में सकुशल संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

पुवायां के तमाम विद्यालयों में सकुशल संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा।

भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए 3,000 विद्यार्थियों ने किया परीक्षा में प्रतिभाग।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
पुवायां,शाहजहांपुर।शुक्रवार को बालकों में संस्कारों के अभिसिंचन और उन्हें भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत करने के उद्देश्य से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।
प्रतिवर्ष अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन पुवायां के तमाम विद्यालयों में कराया गया।
इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति के प्रसार में अहम भूमिका निभाने वाले में परीक्षा प्रभारी प्रमोद चंद्र गुप्त और आभा गुप्ता के नेतृत्व में होली चिल्ड्रंस स्कूल में मधु सिंह, जन कल्याण कन्या विद्यालय में अर्चना सक्सेना,द सैक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल में संध्या रानी अवस्थी, पुवायां इंटर कॉलेज में जेपी मौर्य,दशमेश अकादमी अलका रानी बाजपेई, लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नानक दास मैसी, प्रेम शिशु निकेतन स्कूल में वर्षा रानी, प्रेम चंद स्मारक स्कूल में योगेंद्र मोहन,कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल में अमरेंद्र सिंह,दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में अनुभव शुक्ला ने आदि शिक्षण संस्थानों में सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराई जिसमें 3,000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष और गायत्री परिवार से जुड़ी साधक आभा गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संस्कारों के बीजारोपण के साथ-साथ उन्हें भारतीय संस्कृति के पुनर्स्थापना हेतु जागृत करना है।पुवायां विकास खंड के परीक्षा नियंत्रक प्रमोद चंद्र गुप्ता ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रतिवर्ष इस परीक्षा का आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य बच्चों में छुपे हुए सद्गुणों का विकास कर उन्हें अपनी संस्कृति और संस्कारों के प्रति जागृत करना है।




