पिता के हाथों बेटी की दर्दनाक मौत — इज्जत के नाम पर रिश्ते का कत्ल, शाहजहांपुर में खौफनाक वारदात।

पिता के हाथों बेटी की दर्दनाक मौत — इज्जत के नाम पर रिश्ते का कत्ल, शाहजहांपुर में खौफनाक वारदात।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर। जिले के रोजा थाना क्षेत्र के सूतनेरा गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही 18 वर्षीय बेटी को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वजह इतनी सी बताई जा रही है कि बेटी अपने किसी परिचित युवक से बात कर रही थी और शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी। पुलिस ने आरोपी पिता नूर मोहम्मद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि मृतका रूबी (18) अपने एक परिचित युवक से लगातार फोन पर बातचीत किया करती थी। पिता द्वारा कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं मानी। इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होता था। बताया जाता है कि सोमवार को नूर मोहम्मद ने गुस्से में बेटी का मोबाइल तोड़ दिया था, जिसके बाद घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया।मंगलवार दोपहर स्थिति तब भयावह हो गई जब पिता-पुत्री के बीच बहस इतनी बढ़ी कि नूर मोहम्मद ने पास में रखा डंडा उठा लिया और गुस्से में आकर रूबी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। गुस्से में अंधे पिता ने तब तक वार किए जब तक बेटी की सांसें थम नहीं गईं। मृतका की भाभी ने पुलिस को बताया कि वह रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन आरोपी नहीं माना।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पिता को गांव में ही छिपे हुए स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है




