शाहजहांपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट डीएम-सीडीओ ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

शाहजहांपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट डीएम-सीडीओ ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह सिनसिनवार ने कहा कि जब बच्चे किसी चीज़ को देखते है प्रत्यक्ष तब उसको अच्छे से ओर स्थाई रूप से सीखते है और बच्चे हमारे देश का भविष्य है और जो बच्चे जनपद शाहजहांपुर के है उनको विशेष रूप से यहां के इतिहास के बारे में पता होना चाहिए ताकि वे भी उन वीर क्रांतिकारियों जैसे बने और अपने शहर ओर देश से प्रेम करें और गर्व महसूस करे इस एक्सपोजर विजिट में 150 दिव्यांश बच्चों ने प्रतिभाग करेंगे, सबसे पहले बच्चे गन्ना शोध संस्थान जायेंगे तत्पश्चात उन्हें शहीद स्मारक ले जाया जायेगा जहां उन्हें जनपद के अमर शहीदों के इतिहास से रुबरू कराया जायेगा अंत में बच्चों को शहीद उद्यान की सैर काराई जायेगी




