जनपद में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के रूप में मनाई गई।

जनपद में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के रूप में मनाई गई।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर दिनांक 31 अक्टूबर 2025। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में स्वतंत्र भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कलेक्ट्रेट सभागार में मनाई गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अपर अधिकारी प्रशासन ने कहा कि कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि एवं राष्ट्रनिष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखें । राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि विविधता में एकता ही भारत की पहचान है। हमें समाज में सौहार्द, एकजुटता और साम्प्रदायिक सद्भाव को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। सरदार पटेल ने भारत की सैकड़ों रियासतों से जोड़कर एक अखंड राष्ट्र का रूप दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि संविधान के आदर्शों को जीवंत रखने के लिए नागरिक चेतना आवश्यक है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती उस विचार का उत्सव है जो भारत की विविधता को उसकी शक्ति बनाता है। आज जब देश “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य की ओर अग्रसर है, तब राष्ट्रीय एकता दिवस हमें याद दिलाता है कि विकास की जड़ें एकता में ही निहित हैं।उन्होंने कहा कि एकता के संकल्प के साथ देश को सबसे सुंदर स्वरूप देने का श्रेय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है। आज संकल्प ले और कोई ऐसा अच्छा कार्य करे जिसके बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन हो। सरदार पटेल के जीवन दर्शन, नेतृत्व और दूरदर्शिता से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिली। राष्ट्रीय एकता दिवस का मूल उद्देश्य एकता की भावना को व्यवहार में उतारना है। लोगों अपने परिवार, गांव और समाज में आपसी सहयोग, सौहार्द, और समरसता के मूल्यों को सुदृढ़ करे।इसी क्रम में पूरे जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सरकारी विभागों, विद्यालयों, कॉलेजों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय एकता का संकल्प दोहराया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद है।




