शाहजहांपुर

डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

 

डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो)

शाहजहांपुर 25 अक्टूबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने तहसीलों के कार्मिकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एसीपी एवं अर्जित अवकाश सहित अन्य लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रकार के देयकों का भुगतान 31 अक्टूबर तक करना सुनिश्चित करें। तहसील तिलहर के सबसे ज्यादा आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को 27 अक्टूबर तक भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि भुगतान न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को मानव संपदा परिचय पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस लेखपाल की मानव संपदा पर फोटो अपलोड नहीं है वह तत्काल अपलोड कराना सुनिश्चित करें। सभी लेखपालों को एनपीएस अकाउंट अनिवार्य रूप से खुला होना चाहिए। जिलाधिकारी ने आपदा, पशु हानि एवं मकान छति के लंबित आवेदन शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि निवेश मामले 10 नवंबर तक कोई भी लंबित न रहे। कृषक दुर्घटना बीमा की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक 45 दिनों से अधिक कोई भी मामले पेंडिंग नहीं रहना चाहिए, सभी मामलों में जल्द कार्रवाई कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु निर्देश दिए की 31 अक्टूबर तक जिस लेखपाल की 60 प्रतिशत से कम प्रगति होती है उसके अक्टूबर माह के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी नायब तहसीलदार अपने-अपने तहसीलों में लेखपालों के साथ बैठक कर फार्म रजिस्ट्रीकरण में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन प्रत्येक लेखपाल को फार्मर रजिस्ट्रीकरण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस कृषक का फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उसे प्रधानमंत्री सम्मान निधि नहीं मिलेगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, कृषि उपनिदेशक पीके सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button