पत्नी के साथ भैया दूज कराने जा रहे पति की चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दर्दनाक मौत।

पत्नी के साथ भैया दूज कराने जा रहे पति की चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दर्दनाक मौत।

थाना रोजा क्षेत्र में हादसे के बाद परिवार में छाया मातम, लोगों ने की प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
शाहजहाँपुर। भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक पर्व भैया दूज के दिन खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब एक युवक की चाइनीज मांझे की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना थाना रोजा क्षेत्र में हुई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार, रवि शर्मा (25 वर्ष) निवासी थाना कांट क्षेत्र अपनी पत्नी मोनी के साथ मोहम्मदी (जनपद लखीमपुर खीरी) स्थित ससुराल जा रहे थे। वे अपनी पत्नी के मायके में भैया दूज का पर्व मनाने के लिए निकले थे। रास्ते में रोजा थाना क्षेत्र से गुजरते समय उनकी गर्दन सड़क पर उड़ते हुए चाइनीज मांझे में उलझ गई। मांझा गर्दन में गहराई तक धंस गया, जिससे रवि गंभीर रूप से घायल होकर बाइक से गिर पड़े।स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने रवि शर्मा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर थाना रोजा पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस हादसे से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी मोनी सहित पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहे चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।लोगों का कहना है कि प्रतिबंध के बावजूद शहर के कई बाजारों में चाइनीज मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है, जिसके कारण आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही।




