जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)


शाहजहांपुर। सोमवार को उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहांपुर विष्णु कुमार शर्मा के निर्देषानुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला कारागार शाहजहाॅपुर में प्ली बारगेंनिग एवं कौशल विकास योजना के विशयों पर किया गया। षिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश मिश्र-तृतीय द्वारा की गयी। सचिव द्वारा प्ली बारगेंनिग व कौशल विकास योजना पर अपने विचारों को रखा गया उन्होने कहा कि जेल में इस तरह कौशल विकास कार्यों को किया जाना बहुत जरूरी है क्योंकि बन्दियों को हुनर के साथ-साथ आगे का भविष्य भी बेहतर करने का अवसर मिलता है इसके अतिरिक्त उन्होने प्ली बारगेंनिग के विषय पर भी विस्तृत जानकारी दी। डायरेक्टर श्री गुरूदीप सिंह जे0जे0 एजुकेशन एकेडमी बण्डा द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदाना करना है ताकि वे बेहतर रोजगार पा सके। इस योजना के तहत, युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण और प्रमाणन दिया जाता है।
अधीक्षक जिला कारागार मिजाजीलाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
शिविर का संचालन लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त इस शिविर में ट्रेनर आकाश वर्मा व पुष्प राज उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 32 बंदियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षित प्रमाण पत्र दिये गये।




