भारत का स्वदेशी सोशल मीडिया एप ‘इनवेसिया एक्स’ की टेस्ट लांचिंग सम्पन्न।
फाउंडर ध्रुव प्रताप सिंह ने बताया — अगले महीने भारत, बांग्लादेश और नेपाल में होगा औपचारिक शुभारंभ

भारत का स्वदेशी सोशल मीडिया एप ‘इनवेसिया एक्स’ की टेस्ट लांचिंग सम्पन्न।
फाउंडर ध्रुव प्रताप सिंह ने बताया — अगले महीने भारत, बांग्लादेश और नेपाल में होगा औपचारिक शुभारंभ।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
मिर्जापुर में डिजिटल इंडिया के स्वप्न को साकार करने की दिशा में भारत के युवाओं ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। पूर्णतः भारतीय सोशल मीडिया एप “इनवेसिया एक्स (Invasia X)” की टेस्ट लांचिंग रविवार को हिंदुस्तान के पत्रकार धर्मवीर सिंह चंदेल के आवास पर आयोजित की गई। इस दौरान एप के फाउंडर ध्रुव प्रताप सिंह एवं उनकी तकनीकी टीम के सदस्य मौजूद रहे।ध्रुव प्रताप सिंह ने बताया कि इनवेसिया एक्स की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है, ताकि एप के फीचर्स और यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में इस एप को भारत, बांग्लादेश और नेपाल में एक साथ लॉन्च किया जाएगा।फाउंडर ने बताया कि इनवेसिया एक्स पूरी तरह से स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे भारतीय डेवलपर्स की टीम ने तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारतीय यूज़र्स को एक सुरक्षित, आत्मनिर्भर और भारतीय संस्कृति से जुड़ा डिजिटल मंच प्रदान करना है।ध्रुव सिंह ने यह भी बताया कि एप में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं के साथ डाटा सुरक्षा और गोपनीयता पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि उपयोगकर्ताओं को भरोसेमंद और सुरक्षित अनुभव मिल सके।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों ने ध्रुव प्रताप सिंह और उनकी पूरी टीम को इस अभिनव प्रयास पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।




