अपर जिलाधिकारी ने बेटियों को समर्पित कार्यक्रम में किया वृक्षारोपण

अपर जिलाधिकारी ने बेटियों को समर्पित कार्यक्रम में किया वृक्षारोपण।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
ददरौल,शाहजहांपुर। युवक मंगल दल चौढेरा द्वारा बेटियों को समर्पित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने ग्राम पंचायत चौढेरा में पहुंच कर पंचायत की जमीन पर महुआ का वृक्ष रोपित किया। कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने युवक मंगल दल को ढेरों बधाइयां प्रेषित की तथा युवक मंगल दल द्वारा जनपद में आई बाढ़ एवं अन्य दैवीय आपदाओं में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर मंगल दल को प्रोत्साहित किया। उन्होंने आने वाले समय में युवक मंगल दल का भविष्य उज्जवल बताया। मिशन शक्ति 5 के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बेटियों को समर्पित वृक्षारोपण मुहिम की जमकर सराहना की और कहा कि शाम होते ही महिलाएं असुरक्षित महसूस करने लगती थी वह कामकाज से बाहर नहीं निकल पाती थी लेकिन अब महिलाएं पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। बालिकाओं को पूर्व में कक्षा 10 या 12 करने के बाद ही शिक्षा पर परिजनों द्वारा लगाम लगा दी जाती थी मुख्य कारण उनकी सुरक्षा को लेकर था लेकिन अब युवतियां और महिलाएं घरों से बाहर निकल रही है। व्यापार से लेकर नौकरी तक में अपना योगदान दे रही हैं। पहले महिलाएं वोट डालने नहीं जाती थी लेकिन अब महिलाएं चुनाव में भागीदारी करती हैं उन्होंने मिशन शक्ति को काबिले तारीफ कार्यक्रम बताया। पूर्व में परिवार में बेटे को प्राथमिकता मिलती थी लेकिन बेटियां सिर्फ बेटियां ना होकर परिवार को एक दूसरे परिवार से जोड़ती हैं जहां पुत्र रूप में दामाद की प्राप्ति होती है। उत्तर प्रदेश बदल रहा है। प्रदेश में भारी संख्या में युवक मंगल दल कार्य कर रहे हैं शासन भी अब युवक मंगल दल के भविष्य पर विचार कर रहा है। बाढ़ आपदा प्रकोप जैसी दैवीय आपदा के दौरान युवक मंगल दल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शासन प्रशासन का भरपूर सहयोग किया यह काबिले तारीफ है। उन्होंने ग्राम वासियों से आवाहन किया कि जब भी आप लोगों के घरों में बेटियां पैदा हो तो एक वृक्ष अवश्य लगाए। वृक्ष छाया, फल के साथ आपको आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाता है। कार्यक्रम के दौरान युवक मंगल दल अध्यक्ष इंद्रजीत लोधी ने ग्राम पंचायत में एक खेल मैदान बनाए जाने का अनुरोध अपर जिला अधिकारी से किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही खेल मैदान बनाए जाने का आश्वासन दिया एवं कागजात देखकर जगह का चिन्हीकरण करा कर खेल मैदान बनाए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान युवक मंगल दल अध्यक्ष इंद्रजीत लोधी, उपाध्यक्ष किशन वर्मा, प्रधान गीता देवी,पंचायत सहायक नेहा कुशवाहा,आपदा विशेषज्ञ अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक निदेशक कृषि पी के सिंह , प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी सतेंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह,अनुराग कुमार, आशीष कुमार, अतुल, विपिन कुमार, प्रिंस, साहिल, परविंदर, धीरेंद्र,शानू वर्मा, कुनाल वर्मा, महिला मंगल दल से चांदनी वर्मा, नेहा कश्यप,आंशिका,काजल भारती,अल्पना, लक्ष्मी, शुलोचना देवी, शिखा , रूपा, राधा , मानशी, ने आगनवाड़ी विनीत देवी, पी आर डी जवान वेदप्रकाश, लेखपाल, शशिकपूर, रोहित कुमार,प्रेमसागर,राधेश्याम,क्यूमली आदि मौजूद रहे




