संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव में जलालाबाद का रहा दबदबा।

संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव में जलालाबाद का रहा दबदबा।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर। 2 सितम्बर 2025 को भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के शाहजहांपुर -पीलीभीत जनपद के संकुल स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मझोला,पीलीभीत किया गया। जिसमें संस्कृति प्रश्न मंच, मूर्तिकला,चित्रकला, गीत, आशुभाषण, अन्त्याक्षरी,कथाकथन आदि की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।विविध प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत आचार्य राममोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जलालाबाद से संस्कृति प्रश्न मंच बाल वर्ग में अंश यादव, मृदुल मिश्रा, विकास पाल, किशोर वर्ग में राघव शर्मा,अभय प्रताप सिंह,दुर्विजय सिंह ,तरुण वर्ग में अग्रिमा पाठक, तेजस्वी शुक्ला, सौम्या द्विवेदी, किशोर वर्ग मूर्तिकला में रंजना, आशुभाषण में सृष्टि गुप्ता ने प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिवार को किया गौरवान्वित।
इसी क्रम में बाल वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में अनन्या वर्मा ने द्वितीय स्थान,अन्त्याक्षरी में सिद्धार्थ कुशवाहा,विनायक व शिव सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समस्त स्थान प्राप्त भैया बहनों को संकुल प्रमुख श्री सुभाष जी,प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व अध्यक्ष श्री बलविंदर सिंह, प्रधानाचार्य श्री सत्येन्द्र सिंह चौहान ने शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के साहित्यिक प्रश्न मंच प्रमुख श्री अनूप अग्निहोत्री,श्री रामू मिश्र, श्रीमती कामिनी,श्री सुनील कुमार शर्मा सहित संकुल के समस्त प्रमुख आचार्यों की देखरेख में प्रतियोगिताएं सकुशल संपन्न हुईं।
अन्त में प्रधानाचार्य श्री सत्येन्द्र सिंह चौहान जी द्वारा समस्त आगन्तुक प्रधानाचार्य व आचार्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।