फर्रुखाबाद के इटावा-बरेली हाइवे पर स्थित पांचाल घाट गंगा पुल की मरम्मत का कार्य होगा।

ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद के इटावा-बरेली हाइवे पर स्थित पांचाल घाट गंगा पुल की मरम्मत का कार्य होगा।
फर्रुखाबाद के इटावा-बरेली हाइवे पर स्थित पांचाल घाट गंगा पुल की मरम्मत का कार्य होगा। करीब 50 वर्ष पुराने इस पुल के ज्वाइंट खुल गए हैं। उनको दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगारविवार को पुल पर क्रेन की मदद से क्रॉस बैरियर लगाए गए। इससे वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई और जाम की स्थिति बन गई। यातायात पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे तब उन्हें जानकारी हुई। इस पर एनएचएआई के अधिकारियों से बात की। उसका कहना था बिना सूचना के कैसे।मार्च में पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन रोककर मरम्मत का काम किया गया था। लेकिन कुछ समय बाद ही ज्वाइंट फिर से खुलने लगे। हाल ही में एक लोडर वाहन का पहिया पुल में फंस गया था, जिससे जाम लग गया था।
क्रेन चालक अनंत राज ने बताया कि पुल के ज्वाइंट की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए क्रॉस बैरियर लगाए जा रहे हैं। मरम्मत कार्य शुरू होते ही पुल का एक हिस्सा यातायात के लिए बंद कर दिया जाएगा।एक तरफ से रोड कर दिया था बंद
पांचाल घाट पुल पर क्रास बेरिसर रखने के बाद रोड एक तरफ से बंद हो गया था। वहां यातायात सिपाही मौके पर पहुंचे और जानकारी की। बाद में रोड ब्लाक किए गए क्रास बेरियर को हटवाया गया। पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा ने बताया एनएचएआई के अधिकारियों से बात की गई।
कहा गया उच्चाधिकारियों को पहले रोड ब्लाक करने के बारे में अवगत कराएं। बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए कैसे रोड ब्लाक हो जाएगा। ब्लाक वाले क्रास बेरियर को हटवा दिया गया है,यातायात सुचारू है।