जलालाबाद का नाम अब परशुरामपुरी केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

जलालाबाद का नाम अब परशुरामपुरी केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
राष्ट्रीय बजरंग दल की बहुप्रतीक्षित मांग को जितिन प्रसाद एवं जिलाधिकारी ने दिए पंख
शाहजहांपुर-शहीदों की नगरी शाहजहांपुर की नगर पालिका परिषद जलालाबाद का नाम भगवान श्री परशुराम जी के नाम पर परशुरामपुरी किए जाने की स्वीकृति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा प्रदान किए जाने की खबर से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस ऐतिहासिक एवं बहुप्रतीक्षित मांग के प्रमुख नायकों में राष्ट्रीय बजरंग दल एवं मुख्य नायक जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान चेयरमैन भूपेंद्र सिंह भन्नूरहे पिछले एक बर्ष से राष्ट्रीय बजरंग दल लगातार ज्ञापन देकर जलालाबाद को परशुरामपुरी घोषित किए जाने को संघर्ष कर रहा था
क्षेत्रीय जनता की जनभावनाओं को संज्ञान में लेते हुए भूपेंद्र सिंह भन्नू द्वारा केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और जनपद के जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को मांग पत्र सौंपने के साथ हुई थी। मांग की गंभीरता को समझते हुए जितिन प्रसाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस संबंध में सिफारिशी पत्र लिखा था। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने भी जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई के लिए शासन को अग्रसारित कर जलालाबाद को परशुरामपुरी घोषित करने की कार्यवाही को गति प्रदान की, मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर 27 जून 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा, जिसे 19 अगस्त 2025 को मंजूरी मिली।
भगवान परशुराम की नगरी में आज हर्षोल्लास का वातावरण है लोगो का कहना है कि”परशुरामपुरी को कारीडोर सर्किट के तहत श्री अयोध्या जी से जोड़ा जाना चाहिए, ताकि सनातन संस्कृति को और अधिक मजबूती मिले।” उन्होंने इस निर्णय को सनातन समाज के लिए गौरव का क्षण बताया। भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।