इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी पर आधारित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम।

इफको नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी पर आधारित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
फर्रुखाबाद। में इफको बाजार सातनपुर मंडी फर्रुखाबाद में इफको द्वारा विक्रेता बंधुओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी बृजेश कुमार एवं ए आर कोऑपरेटिव अजय पालीवाल, इफको उपमहा प्रबंधक डॉक्टर पहलाद सिंह, एवं एक के वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक फर्रुखाबाद प्रदीप कुमार, एमसी से राम लोटन उपस्थित है। कार्यक्रम में लगभग 75 विक्रेता बंधुओं ने भाग लिया। जिला कृषि अधिकारी ने खाद आपूर्ति एवं वितरण पर चर्चा की। इसको महाप्रबंधक डॉक्टर पहलाद सिंह ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी एवं NPK कांसोटिया पर चर्चा कर बताया। किसके प्रयोग से किसान अपनी लागत को कम कर सकते हैं अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस चर्चा पर विस्तार से विक्रेता बंधुओं को जानकारी दी।