फर्रूखाबाद में इंटरनेशनल यूथ-डे के अवसर पर 69 छात्रों को मिला सम्मान:बच्चों ने पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में दिखाया टैलेंट।

(ब्यूरो चीफ़ फर्रुखाबाद संजीव कुमार प्रजापति)
फर्रूखाबाद में इंटरनेशनल यूथ-डे के अवसर पर 69 छात्रों को मिला सम्मान:बच्चों ने पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता में दिखाया टैलेंट।
फर्रूखाबाद में इंटरनेशनल यूथ डे के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंटरनेशनल रेड क्रॉस डे पर आपात स्थिति से बचाव विषय पर पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 69 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने बच्चों की कला और लेखन क्षमता की सराहना की। साथ ही उन्हें जिम्मेदार और आत्मनिर्भर नागरिक बनने की प्रेरणा दी।प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल, गायत्री इंटरनेशनल, कनोडिया इंटर कॉलेज, एनकेपी इंटर कॉलेज, ब्लू बेल इंटर कॉलेज, सीपी विद्या निकेतन और ज्ञानफोर्ड इन्नोवेटिव स्कूल के छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम का विशेष योगदान रहा।इनमें चेयरमैन डॉ. रजनी सरीन, वाइस चेयरमैन शीष मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष कौशल्या गिरी, सदस्य भूपेंद्र प्रताप और जिला विद्यालय निरीक्षक एमपी सिंह शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने हर घर तिरंगा लगाने की शपथ ली।