फर्रुखाबाद के ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा मेले का किया आयोजन।

ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद के ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा मेले का किया आयोजन।
फर्रुखाबाद के ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मुख्य गेट पर फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रोली-चंदन लगाकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।मेले में तिरंगे के रंगों पर आधारित विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किए गए। इनमें वस्त्र, श्रृंगार सामान, शॉल, बैंड, टोपी और बैच शामिल थे। स्वयं सहायता समूहों ने खाद्य सामग्री, तिरंगे झंडे और घरेलू सामान के स्टॉल लगाए। बांके बिहारी, महागौरी, नव ज्योति, दुर्गा और आदर्श महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।एक जिला एक उत्पाद (ODOP) योजना के अंतर्गत जरी के वस्त्र, ब्लॉक प्रिंटिंग के सूट और साड़ियों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक कपिल कुमार समेत उद्योग विभाग और आजीविका मिशन के अधिकारी मौजूद रहे।