अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ में डूबने से मृतक महिला एवं बच्ची के परिजनों को पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत दैवीय आपदा कोष से चार चार लाख रुपए दिलाये जाने के निर्देश दिए

अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ में डूबने से मृतक महिला एवं बच्ची के परिजनों को पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत दैवीय आपदा कोष से चार चार लाख रुपए दिलाये जाने के निर्देश दिए।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने जरियनपुर – शमशाबाद – फर्रुखाबाद मार्ग पर गंगा का बाढ़ का पानी एक फिट ऊंचाई तक बहने और दुर्घटना होने का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर मार्ग के दोनों तरफ बांस बल्ली और रस्सी से बैरिकेडिंग कराकर रोड को आमजनों के आवागमन हेतु बंद कराया दिया क्योंकि गंगा का जलस्तर खतरे के लगभग पहुंचने तथा रोड पर डेढ़ फीट ऊपर पानी बहने व नदी का बहाव अति तीव्र होने से खतरा बढ़ गया है ऐसे में लोगों से अपील किया गया कि वह सुरक्षित रहें वही दोनों साइडों पर पुलिस बल लगवा दिया गया है । वही SDRF टीम मय बोट वहां स्थाई रूप से तैनात किया गया है। बाढ़ शरणालय भी सक्रिय कर दिया गया। उपजिलाधिकारी कलान को बाढ़ प्रभावित परिवारों का सर्वे कराने तथा राशन किट की डिमांड करने , संवेदनशील जगहों को चिन्हित करने वहां सुरक्षा की व्यस्था करने लेखपाल कानूनगो की टीम लगाने, हेतु निर्देश एडीएम एफआर ने दिए वही बाढ़ प्रभावित इलाकों में अस्थाई शौचालय भी ग्राम पंचायत के माध्यम से बनवाया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय 10 साधारण नाव एवं 2 मोटर वोट संचालित हैं। और नाव आवश्यकतानुसार बढ़ाने हेतु निर्देश राजस्व कर्मियों को दिया गया। अपर जिलाधिकारी बिo राo अरविन्द कुमार ने फर्रुखाबाद के जिला प्रशासन से बात करके भरतपुर डिप से एक किलोमीटर पहले कायमगंज तहसील के पास बने चेकपोस्ट से गाड़ियों के आगे न आने देने हेतु अनुरोध किया गया । वही EXEN pwd को भारतपुर डिप के साथ ही चौरा डिप पर भी बारेडकैटिंग करने लाल झंडी और आवागमन में खतरा होने सभी संकेतक लगवाने हेतु निर्देश दिया गया। जिसपर उपजिलाधिकारी और EXEN तत्काल कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा इन जगहों पर नावो की व्यवस्था सुनिश्चित करने और गोताखोरों को लगवाने हेतु निर्देश दिए गए। मेडिकल टीम दवाई का वितरण कर रहे थे वहीं MOIC कलान को डॉक्टरों की टीम लगवाने हेतु सख़्त निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कल दिनांक 10 अगस्त को बाइक सवार के साथ हुई हादसे में महिला और बच्ची की जान चली गई। मौके पर महिला को तत्काल निकाल लिया गया था और हॉस्पिटल जाते रस्ते में डेथ हो गया। वही बच्ची का शव आज प्रशासन द्वारा लगाए गए गोताखोर और SDRF टीम द्वारा बरामद किया गया। एडीएम एफआर ने तत्काल पीएम रिपोर्ट मिलते ही उनके परिजनों के खाते में दैवी आपदा के अंतर्गत 4/4 लाख रुपए अर्थात 8 लाख रुपया देने हेतु 24 घंटे के अंदर धनराशि अंतरित करने का निर्देश दिया गया।वही सीएमओ, पुलिस, लोकनिर्माण विभाग, उपजिलाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, विद्युत विभाग आदि सभी विभागों को बाढ़ बचाव राहत कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भांवरें अरूण, उपजिलाधिकारी कलान तहसीलदार कलान,JE PWD, डॉक्टर टीम, SO मिर्जापुर आदि उपस्थित रहे।