जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह हर्षाेल्लास से मनाया गया।

जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह हर्षाेल्लास से मनाया गया।
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
शाहजहांपुर, 8 अगस्त।भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटना काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन समारोह जनपद में भव्य रूप से विभिन्न राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।समापन समारोह का मुख्य आयोजन गन्ना शोध संस्थान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुवायां के माननीय विधायक चेतराम ने अमर शहीद बलिदानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह एवं अशफाक उल्ला खां के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।जनपद के शहीद स्थलों, अमृत सरोवरों एवं अमृत वाटिकाओं पर व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया।माध्यमिक विद्यालयों में काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना एवं काकोरी के नायकों पर आधारित भाषण, निबंध लेखन, सुलेख लेखन, एवं वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोह में पुरस्कृत किया गया।शहीद स्थलों पर राष्ट्रधुन एवं राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। पुलिस, होमगार्ड, स्काउट-गाइड, एनसीसी तथा महाविद्यालयों के छात्रों के बैंड द्वारा राष्ट्रधुन पर आधारित वादन किया गया। छात्र-छात्राओं को काकोरी शहीदों के बलिदान से जुड़ी वीरगाथाओं पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित किया गया।जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश का लखनऊ से प्रसारित संबोधन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से विकास भवन में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सजीव देखा और सुना ।इस अवसर पर पुवायां विधायक चेतराम, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार, परियोजना निदेशक अवधेश राम, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।