शाहजहांपुर

अपर जिलाधिकारी ने जनपद में बाढ़ की तैयारियों का जायजा लिया तहसील सदर अंतर्गत गांवों का विस्तृत निरीक्षण किया 

अपर जिलाधिकारी ने जनपद में बाढ़ की तैयारियों का जायजा लिया तहसील सदर अंतर्गत गांवों का विस्तृत निरीक्षण किया।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता) 

शाहजहांपुर – 5 अगस्त 2025 को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने संजय पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर, सतेन्द्र कटियार, तहसीलदार सदर एवं राजस्व प्रशासन के समस्त स्टाफ द्वारा तहसील सदर अंतर्गत इन्दिरानगर कालोनी, अक्षरधाम कालोनी, लोधीपुर पटी गली एवं दनियापुर आदि मोहल्लो/गांवो का विस्तृत निरीक्षण किया गया। एडीएम एफआर द्वारा इन्दिरानगर कालोनी, अक्षरधाम कालोनी में उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया कि बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों के लिए गुरुनानक पाठशाला हाइस्कूल शाहजहाँपुर में राहत शिदिर बनाया गया है तथा लोधीपुर कालोनी में बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों हेतु एन०टी०आई० स्कूल लोधीपुर में राहत शिविर बनाया गया है जिसमें रहने एवं खाने आदि की व्यवस्था की गयी है। इसी के साथ दनियापुर, उटहा, चौबेरा, गुवारी, सुजातपुर, शाहबाजपुर आदि गांवों के प्रभावित व्यक्तियों के ठहरने आदि हेतु श्री अटल बिहारी इण्टर कॉलेज दनियापुर में राहत शिविर की स्थापना की गयी है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 

इस वर्ष जनपद शाहजहाँपुर में कुल 71 बाढ़ चौकियों चिन्हित कर अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है जिनके द्वारा जलस्तर वृद्धि आदि का अनुश्रवण करेंगे तथा जनपद में 60 राहत शरणालय चिन्हित कर लिये गये है जिनमें प्रभावित लोगों को विस्थापित कराया जायेगा। जनपद में तहसील कलान में 16 नावें एवं जलालाबाद में 12 नावें अवस्थित है तथा तहसील सदर में 05 मोटर बोट व 10 नावें आज सायं तक आ जायेंगी।

एडीएम ने बताया कि 

जनपद में मेडिकल टीमों का गठन कर अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गयी है। सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से बचाव हेतु 08 बाढ़ सुरक्षा समितियां बनाई गयी है जिनके द्वारा बंधो आदि पर निगरानी रखी जायेगी। जनपद में पशुओं के विस्थापन हेतु 11 पशु शिविर चिन्हित कर लिये गये है। बाढ़ के दौरान पशुओं को भूसा/चारा दिये जाने की व्यवस्था कर ली गयी है। शासन से निर्गत निर्देश के कम में बाढ़ राहत किट का टेण्डर, कुक्ड फूड का टेण्डर एवं राहत शरणालय में लॉजिस्टिक व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है।जनपद बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा पूर्व से ही 1 पी०ए०सी० टीम को आवश्यक उपकरणों सहित जनपद में भेजा जा चुका है। जनपद में बाढ़ की सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम 24X7 संचालित है जिसका नम्बर-05842-220018, 462754, 351037, 351038 है।सम्भावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में बाढ़ से बचाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button