गुनारा गांव में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गुनारा गांव में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
जलालाबाद। जलालाबाद क्षेत्र के गुनारा गांव में शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव निवासी सुक्खा पुत्र नब्बू का शव उनकी टीन शेड से बनी झोपड़ी में जमीन पर पड़ा मिला। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सुक्खा की पत्नी मुख जादी ने सुबह जब झोपड़ी की टटिया से बनी खिड़की खोली, तो उन्होंने अपने पति का शव जमीन पर पड़ा देखा। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि गुनारा में हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला, लेकिन मौत के कारण अज्ञात बताए गए हैं।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि सुक्खा ठेला चलाकर मजदूरी करते थे और गुजर-बसर करते थे। उनकी दिनचर्या में सुबह टहलने जाना और बकरियों के लिए चारा लाना शामिल था। इसके बाद वह मजदूरी के लिए निकल जाते थे। लेकिन शुक्रवार को सुक्खा देर तक नहीं उठे, जिसके बाद उनकी पत्नी उन्हें जगाने गई और शव देखकर स्तब्ध रह गई।
हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
सुक्खा की पत्नी मुख जादी ने हत्या की आशंका जताई है। इस पर क्षेत्राधिकारी अजय राय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की सलाह दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।