पुवायां तहसील में सबके सामने नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही ने कान पकड़कर लगाई उठक बैठक।

पुवायां तहसील में सबके सामने नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही ने कान पकड़कर लगाई उठक बैठक।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में नवागत एसडीएम रिंकू सिंह राही ने सबके सामने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई। उन्हें ऐसा करता देख वकील हैरान रह गए। शाहजहांपुर की पुवायां तहसील परिसर में मंगलवार को अजब नजारा देखने को मिला। यहां नवागत एसडीएम ने चार्ज लेने के बाद पहले ही दिन एक वकील के मुंशी को उठक बैठक लगवा दी। इसका वकीलों ने विरोध किया तो एसडीएम ने सबके सामने खुद उठक बैठक लगाई। यह देखकर वकील हैरान रह गए। एसडीएम रिंकू सिंह राही ने सोमवार रात पुवायां में एसडीएम का पदभार ग्रहण किया था। मंगलवार को वह तहसील पहुंचे तो एक वकील का मुंशी दीवार के पास पेशाब करता मिल गया। एसडीएम ने मुंशी को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तहसील परिसर में शौचालय बने हैं, स्वच्छता की बात की जा रही है और वह खुले में पेशाब कर रहे हो। एसडीएम ने मुंशी से कान पकड़वाकर उठक बैठक भी लगवाई।
‘कार्यालय तक नहीं जानी चाहिए आवाज’
इसके बाद तहसील का मुआयना करते हुए एसडीएम धरना प्रदर्शन कर रहे वकीलों के पास पहुंचे और कहा कि धरना प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन साउंड की आवाज कार्यालय तक नहीं जानी चाहिए। इस दौरान वकीलों ने मुंशी से उठक बैठक लगवाने का मामला उठाते हुए कहा कि शौचालय बेहद गंदे हैं तो वकील और मुंशी कहां जाएंगे। इस पर एसडीएम ने कहा कि शौचालय गंदे हैं तो यह तहसील प्रशासन की कमी है और इसके लिए वह जिम्मेदार हैं। इसके बाद एसडीएम ने उठक-बैठक लगानी शुरू कर दी। वकीलों ने उनको रोका, लेकिन एसडीएम उठक बैठक लगाने के बाद ही रुके।