जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर ,कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम शाहजहांपुर और अन्य स्थानीय निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में गृह कर की वसूली, अतिक्रमण की रोकथाम, स्वच्छता व्यवस्था, ई-बस सेवा, विज्ञापन दरों के एकरूपता, नक्शों के अनुमोदन और सौंदर्यीकरण कार्यों को समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने
निर्देश दिए कि साफ-सफाई और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को प्राथमिकता दी जाए, अतिक्रमण पर सख्ती बरती जाए और निर्धारित समयसीमा में गृह कर की वार्डवार सूची तैयार की जाए। संबंधित अधिकारियों को जनहित में सभी कार्य पारदर्शी और प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त विपिन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, सहित अन्य निकायों के अधिकारी मौजूद रहे।