फर्रुखाबाद में एएनएम ट्रेनी से बत्तमीजी:तीन युवकों ने ई-रिक्शा रोककर किया अपहरण का प्रयास,आरोपी युवक नशे की हालत में, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद ……
ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद में एएनएम ट्रेनी से बत्तमीजी:तीन युवकों ने ई-रिक्शा रोककर किया अपहरण का प्रयास,आरोपी युवक नशे की हालत में, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।
फर्रुखाबाद के कादरी गेट थाना क्षेत्र में एक एएनएम ट्रेनी के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।घटना सोमवार शाम 5 बजे की है। पीड़िता लिंजीगंज अस्पताल से ई-रिक्शा में घर लौट रही थी। सातनपुर मंडी गेट के सामने शहनशाह, शावेज और शफीक नाम के तीन युवक दूसरे ई-रिक्शा से आए। उन्होंने पीड़िता के ई-रिक्शा को रोक लिया और उसे जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास किया।आरोपी युवक नशे की हालत में थे। वे पीड़िता को कमालगंज क्रॉसिंग नंबर 46 की तरफ सुनसान जगह पर ले गए। पीड़िता के शोर मचाने पर राहगीर जमा हो गए। किसी ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा भी अन्य पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच सीओ नगर कर रहे हैं। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।