नई बस्ती कायमगंज में एक बंद मकान से चोरों ने लाखों के जेवर और 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ली।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद ……
ब्यूरो चीफ संजीव कुमार प्रजापति
नई बस्ती कायमगंज में एक बंद मकान से चोरों ने लाखों के जेवर और 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ली।
कायमगंज के मोहल्ला नई बस्ती में मंगलवार को एक बंद मकान से चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी चुरा ली। विशाल और उनका परिवार सोमवार को मैनपुरी स्थित बुआ के घर गए थे। मंगलवार को पड़ोसियों ने घर का मुख्य गेट खुला देखा और परिवार को सूचित किया। विशाल की पत्नी मालती देवी ने बताया चोर घर में रखे 50 हजार रुपए नकद के साथ सोने के टॉप्स, चांदी की तोड़िया, कँघनी, खड़ुआ और बिछिया समेत बच्चों की गोलक तक से रुपए चुरा के गए हैं। विशाल मैनपुरी में नौकरी करते हैं, जबकि उनका परिवार कायमगंज में रहता है।यह इलाके में चार दिन के भीतर तीसरी चोरी है। रविवार को कटरा रहमत खां में रामदास के घर से 23 हजार रुपए और जेवर चोरी हुए। शुक्रवार को अताईपुर जदीद में रामसरन के गोदाम से 50 हजार रुपए की भैंस चुरा ली गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विशाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है।