मृतक दीपू राजपूत (22) का शव एसडीएम आवास के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला।अवधेश कुमार ने मृतक की पहचान की पुष्टि की।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
मृतक दीपू राजपूत (22) का शव एसडीएम आवास के सामने रेलवे ट्रैक पर मिला।अवधेश कुमार ने मृतक की पहचान की पुष्टि की। फर्रुखाबाद :- कायमगंज की चीनी मिल रोड स्थित एसडीएम आवास के सामने रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। राहगीरों ने स्टेशन अधीक्षक जयचंद्र मीणा को इसकी सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया। मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने मृतक की पहचान की पुष्टि की। मृतक दीपू राजपूत (22) कुआंखेड़ा चौकी के गांव मीरगंज का निवासी था।उसके पिता का नाम अरविंद है। स्टेशन अधीक्षक जयचंद्र मीणा के अनुसार, मृतक को शुक्रवार को भी प्लेटफॉर्म पर घूमते देखा गया था। जीआरपी ने उसे कई बार वहां से हटाया था। सुबह जब ट्रैक पर शव मिला, तब कोतवाली पुलिस को मेमो भेजकर सूचित किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना किस ट्रेन से हुई !