पेहनाताल शिव मन्दिर पर धूम-धाम से मनाया गया मां ज्वाला जी का जन्मोत्सव।

पेहनाताल शिव मन्दिर पर धूम-धाम से मनाया गया मां ज्वाला जी का जन्मोत्सव।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
पुवायां, शाहजहांपुर।नगर के पेहनाताल शिव मन्दिर सभागार में मां ज्वाला जी के जन्मोत्सव पर भजन संध्या एवं कीर्तन का आयोजन कथा व्यास कमल पाठक महाराज के निर्देशन में उनकी टीम के सहयोगी विवेक, निरंकार,नवल पाठक और रजत गुप्ता द्वारा किया गया।मन्दिर के सेवादार बिजेंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां ज्वाला जी का जन्मोत्सव बड़ी ही धूम-धाम से भजन कीर्तन करते हुए केक काटकर मनाया गया।जिसमें तमाम श्रद्धालु गीतों पर झूमे।मन्दिर के सेवादार बिजेंद्र प्रजापति और गोकर्णप्रसाद, सुरेश वर्मा, सचिन वर्मा, सभासद मदनपाल , जयप्रकाश गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता ,लकी गुप्ता, पवन कश्यप,राजीव कटियार, हिमांशु गुप्ता, कुशल गुप्ता, राहुल, मुकेश, अनीता प्रजापति, ज्योति वर्मा, मनोरमा गुप्ता, सोनी वर्मा,प्रशान्त गुप्ता, सुमित रस्तोगी, नितिन मिश्रा, लक्ष्मी आदि का विशेष सहयोग रहा।