राजनीतिशाहजहांपुर

भैसी नदी पर वृक्षारोपण की तैयारी हेतु की गई बैठक।

भैसी नदी पर वृक्षारोपण की तैयारी हेतु की गई बैठक।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर,प्रभागीय वनाधिकारी विनोद कुमार की अध्यक्षता में प्रभागीय एवं गंगा सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक का शुभारम्भ उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ0 सुशील कुमार ने सभी का परिचय प्रदान कर किया। बैठक अन्तर्गत उपायुक्त मनरेगा यशवर्धन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बण्डा बाबू लाल वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी डा0 विनय कुमार सक्सेना व लोक भारती के कार्यकर्ताओं ने भैंसी नदी पर लगभग 53 किमी0 वृक्षारोपण किये जाने हेतु विचार विमर्श किया। लोक भारती कार्यकर्ता संजय उपाध्याय, आलोक मिश्रा, संजय त्रिपाठी, के0के0 गुप्ता, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, प्रेमशंकर वाजपेई समेत विभिन्न कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण, गढ्डा खुदान, पौध वितरण चिन्हांकन, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर सुझाव दिये जिसमे जैव विविधता के दृष्टिगत हरिशंकरी (पीपल-पाकड़-बरगद), अर्जुन, जामुन, नीम, टेशू, गूलर, ढाक, हर्र बहेड़ा, बेल, देशी मेंहदी, कटहल, जंगल जलेबी, बांस आदि वृक्षों को रोपित किये जाने का निर्णय लिया गया साथ ही वृक्ष की सुरक्षा हेतु चर्चा की गई। उपायुक्त मनरेगा ने ए0पी0ओ0 अतुल मिश्र एवं सूर्य प्रकाश को भैंसी नदी प्रवाह क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली पुलियों व पुल को चिन्हित करने, लेबलिंग कराने व गड्डा खुदान के निर्देश दिये। प्रभागीय वनाधिकारी ने सभी को आश्वासन हेतु हुये कहा कि वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौध उपलब्ध कराई जायेगी साथ ही तकनीकी सहायता प्रदान की जायेगी। अंत में सभी का आभार उप प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ0 सुशील कुमार ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button