शाहजहांपुर

अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में किसान सहकारी चीनी मिल्स पुवायां की प्रबंध समिति की बैठक हुई संपन्न।

 

  अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में किसान सहकारी चीनी मिल्स पुवायां की प्रबंध समिति की बैठक हुई संपन्न।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर – आज 26 जून को किसान सहकारी चीनी मिल्स लि०, पुवायों-शाहजहाँपुर के अतिथिगृह में सभापति / जिलाधिकारी प्रतिनिधि, श्री अरविन्द कुमार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) महोदय, शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में चीनी मिल समिति के प्रबन्ध समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में निम्न बिन्दुओ पर व्यापक चर्चा, प्रस्ताव एवं सहमति बनी-

गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि।
पेराई सत्र के दौरान कृषकों के बैठने हेतु किसान भवन के निर्माण का प्रस्ताव।
मिलयार्ड का सुदृढ़ीकरण कराने पर विचार।
मिल के विस्तारीकारण पर विचार।
वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 के रोकड़ सन्तुलन प्रपत्र एवं 2024-25 में होने वाले व्ययों का अनुमोदन।चीनी मिल परिसर में एक अतिरिक्त चीनी गोदाम व शीरा टैंक के निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव।
चीनी मिल परिसर में सल्फर गोदाम का निर्माण कराये जाने का प्रस्ताव।
मिल परिसर में स्थित भोजनालय को सुदृढ़ कर किसानों/कर्मकारों को उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव।
दैनिक कर्मचारियो की वेतन वृद्धि पर विचार।
गन्ना कार्यालय में आर०ओ० मय फीजर लगवाने पर विचार।
गन्ना किसान महाविद्यालय में चीनी मिल प्रबन्ध समिति के 3 सदस्यों को रखने पर विचार।
प्रबन्ध समिति के कार्यालय का सुदृढ़ीकरण कराने पर विचार।
कुछ कय केन्द्र आवंटित कराने पर विचार।
प्रबन्ध समिति की बैठक प्रत्येक माह कराने पर विचार। मृदा परिक्षण हेतु प्रयोगशाला की स्थापना का प्रस्ताव।
अन्य बिन्दु सभापति महोदय की अनुमति के अनुसार।
मिलयार्ड का सुदृढ़ीकरण, चीनी मिल परिसर में चीनी गोदाम, शीरा टैंक, सल्फर गोदाम का निर्माण गन्ना विकास परिषद पुवायों के माध्यम से कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पर सहमति के कम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविन्द कुमार द्वारा सम्बन्धित प्रस्ताव तैयार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चीनी मिल को मात्र एक ही गन्ना क्रय केन्द्र आवंटित होने के दृष्टिगत चीनी मिल के अभ्यर्पित क्षेत्र हेतु कृषक एवं मिलहित में अतिरिक्त गन्ना क्रय केन्द्रों के आवंटन हेतु प्रस्ताव तथा मिल के विस्तारीकरण के लिये सुसंगत आकडों सहित प्रस्ताव तैयार करने हेतु प्रबन्ध कमेटी की सहमति पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा प्रधान प्रबन्धक को निर्देशित किया गया जिसको उच्च स्तर को प्रेषित किया जा सके।

उपरोक्त के अतिरिक्त चीनी मिल प्रबन्ध समिति की संचालिका श्रीमती कुसुमा अवस्थी ने मिल परिसर में महिला शौचालय बनवाये जाने की मांग की, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार द्वारा गन्ना कृषकों के हितो को सर्वोपरि बताते हुये गन्ना कृषकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने तथा कृषकों को उन्नत प्रजाति के ताजा, स्वच्छ एवं जडरहित गन्ना आपूर्ति हेतु जागरुक करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये एवं संचालकगणो से भी सहयोग हेतु निर्देशित किया गया।चीनी मिल के प्रबन्ध समिति के बैठक के उपरान्त अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा मिल संयत्र का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न स्टेशनों पर कराये जा रहे मरम्मत एवं अनुरक्षण के कार्यों पर चर्चा करते हुये चीनी मिल के मिल हाउस व्यायलर हाउस, टरवाइन सेट, व्यायलिंग हाउस, सेन्ट्रीफ्यूगत मशीन का निरीक्षण कर मिल संयत्र में गत पेराई सत्र में आयी समस्याओं एवं वर्तमान में तत्सम्बन्धी तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा कर समुचित एवं मानकों के अनुरुप मरम्मत एवं अनुरक्षण का कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

चीनी मिल के तकनीकी अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि मिल हाउस का लगभग 33 प्रतिशत, व्यायलिंग हाउस 35 प्रतिशत, पावर हाउस का 34 प्रतिशत एवं व्यायलर हाउस का 34 प्रतिशत कार्य कराया जा चुका है तथा शेष कार्यों को भी तेजी के साथ पूर्ण कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। चीनी मिल के मुख्य अभियन्ता श्री अविजित सिंह द्वारा दिनांक 05.11.2025 तक मरम्मत एवं अनुरक्षण का कार्य पूर्ण कराये जाने से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा कार्यों में तेजी लाते हुए समस्त कार्य 15.10.2025 तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

चीनी मिल पुवायों की प्रबन्ध समिति की बैठक एवं मिल संयत्र मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्यों के निरीक्षण में जिला गन्ना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, डॉ० सुभाष यादव प्रधान प्रबन्धक, चीनी मिल के समस्त विभागाध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार उपसभापति, संचालकगण लक्षमण प्रयाद, मोहन लाल, श्रीमती कुसमा, श्रीमती नन्ही देवी, जगदीश सिंह, सर्वजीत सिंह, संजय कुमार, श्रीकान्त, राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार यादव उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button