एसपी ने प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश।

एसपी ने प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण, व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण बैरकों, आवासीय परिसर, भोजनालय, शौचालय, स्नानागार और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। एसपी ने बैरकों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षुओं को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की जांच की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुशासित वातावरण के साथ साथ रहने और भोजन की उचित व्यवस्था भी जरूरी है। भोजनालय में तैयार भोजन की गुणवत्ता और पोषण मानकों की समीक्षा करते हुए उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। शौचालय और स्नानागार की स्थिति देखने के बाद उन्होंने नियमित साफ-सफाई और देखरेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पेयजल की उपलब्धता और गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ और सुरक्षित जल हर समय मिलना चाहिए। निरीक्षण के उपरांत एसपी ने प्रशिक्षु आरक्षियों से मिलने आए परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके बच्चे एक अनुशासित, सुरक्षित और सकारात्मक माहौल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र की सभी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा, ताकि रिक्रूट आरक्षियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।