शाहजहांपुर

एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने सिंधौली सीएचसी का किया औचक निरीक्षण।

 

एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार ने सिंधौली सीएचसी का किया औचक निरीक्षण।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

शाहजहांपुर -अरविन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), शाहजहॉपुर द्वारा दोपहर 1.00 बजे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, सिधौंली जनपद षाहजहॉपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान, डॉ0 पंकज कुमार, डॉ0 संध्या, डॉ आसिफ, नीलम राजवंषी, ताज वानो और षीवा वानो स्टॉफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहें। निरीक्षण े दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने पाया कि
श्री अजय कुमार, लैब सहायक, पी0एच0सी0 विलन्दपुर गद्दीपुर वि0ख0 सिधौंली जोकि दिनाँकः-15.03.2025 से सी0एच0सी0 सिधौंली से सम्बद्ध हैं, सी0एच0सी0 पर नही आ रहे हैं, अपर जिलाधिकारी ने सी0एच0सी0 अधीक्षक को निर्देशित किया कि अजय कुमार लैब सहायक के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु अपने स्तर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शाहजहॉपुर को पत्राचार करना सुनिष्चित करें।
राजेश कुमार, एम0ओ0 आयुश विगत 5 दिवस से लगातार बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं, तथा अजय कुमार, लैब सहायक, पी0एच0सी0 विलन्दपुर गद्दीपुर वि0ख0 सिधौंली जोकि दिनाँकः-15.03.2025 से सी0एच0सी0 सिधौंली से सम्बद्ध हैं, सी0एच0सी0 पर नही आ रहे हैं, सी0एच0सी0 अधीक्षक को एडीएम एफआर द्वारा निर्देशित किया गया कि स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत करायें।
स्वास्थ्य केन्द्र सिधौंली के 2 कर्मचारी क्रमश ‌: डॉ0 सलीम उल्ला खां व डॉ0 अंकिता क्षेत्र में होने सम्बन्धी जानकारी आसिफ खां(डेन्टल हाइजिनिस्ट) के द्वारा दी गई। उक्त कर्मचारियों के क्षेत्र में होने का क्रास वेरीफिकेशन किये जाने हेतु डॉ0 अंकिता के दोनो दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु दोनो नम्बर बन्द पाये गये। समय लगभग 1.45 बजे पर डॉ0 सलीम स्वास्थ्य केन्द्र पर वापस आ गये परन्तु डॉ0 अंकिता उक्त समय तक स्वास्थ्य केन्द्र पर वापस नही आई थी। डॉ0 सलीम के द्वारा डॉ0 अंकिता के दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उस समय भी डॉ0 अंकिता के दोनो नम्बर बन्द आ रहे थें। जिस सम्बन्ध में अधीक्षक को निर्देषित किया गया कि वह डॉ0 अंकिता स्पष्टीकरण प्राप्त कर अवगत करायें।
एडीएम एफआर ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आज दिनाँकः-18.06.2025 को औषधि कक्ष में कुल 242 प्रकार की दवाईयों एवं इन्जक्षनों के सापेक्ष कुल 190 प्रकार की दवाईयां व इन्जेक्षन उपलब्ध हैं, उक्त 190 प्रकार दवाईओं में 33 एन्टी वेनम वैक्सीन व 359 एन्टी रेवीज वैक्सीन भी उपलब्ध हैं। उपस्थित कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि विगत 6 माह में कोई भी सर्पदंष सम्बन्धी केस नही आया। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सर्पदंष व कुकुर दंष सम्बन्धी केस आने पर अविलम्ब पीडितों को उक्त औषधियां उपलब्ध कराई जाये तथा स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में उक्त दोनो दवायें की उपलब्धता एवं बचाव सम्बन्धी पोस्टर व वैनर लगवाये जायें। फार्मेसी स्टोर में आषाओं को वितरित की जाने वाली कार्डियांे की 190 डिजिटल घडियां रखी पाई गई, जिनका वितरण अभी तक नहीं किया गया। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक को निर्देेशित किया कि रक्षित अविलम्ब घडियों को आशाओं के मध्य वितरित करायें।
ओ0पी0डी0 में आज कुल 160 मरीजों का परीक्षण किया गया। ओ0पी0डी0 पंजिका के परीक्षण से संज्ञान में आया कि चिकित्सकों के द्वारा रोगियों के मोबाइल नम्बर पंजिका में अंकित नही किये जा रहे और न ही रोगियों को लिखी जाने वाली दवाओं का अकंन पंजिका में नहीं किया जा रहा हैं। निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले समस्त रोगियों का नाम, दूरभाष नम्बर तथा उनका पते के साथ ही उनकों जो दवायें लेने की सलाह दी गई हैं, उनका विवरण भी पंजिका में अंकित किया जायें।
डॉग वाइट सम्बन्धी कुल 35 मरीजों को वैक्सीन का डोज दिया गया, जिसमें 17 मरीजों को प्रथम डोज व 18 अन्य को प्रथम डोज के उपरान्त की डोज लगाई गई हैं। वर्षार्ऋतु के आगमन के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंष सम्बन्धी मामलों में अत्यधिक वृद्धि होने की सम्भावना हैं। एडीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों वैक्सीनों की उपलब्धता बढाये जाने सम्बन्धी मांग उच्च स्तर पर समयान्तर्गत कर ली जाये। सर्पदंष व डॉग वाइट सम्बन्धी समस्त पीडितओं का पंजिका में पूर्ण विवरण नाम, पताख् आधार नम् व मोबाइल नम्बर सहित अंकित किया जाये तथा समय-समय पर उनकी स्थिति का जायजा लिया जायें।
प्रसव कक्ष में तीन बैड व 1 इनफैन्ट केयर मषीन उपलब्ध थी, जिसके सम्बन्ध में स्टॉफ नर्स द्वारा अवगत कराया गया कि यह मशीन चालू अवस्था में हैं। प्रसव के दौरान उपयोग किये जाने वाले चिकित्सीय उपकरण अलग-अलग 6 ट्रे में रखे व्यवस्थित रूप से रखे पाये। प्रसव के दौरान उपयोग होने वाले आवश्यक इन्जेकशन तथा दवाईयां कक्ष में उपलब्ध थी तथा समुचित प्रकाष आदि की व्यवस्था संतोशजनक पाई गई हैं। दिनाँक 1 अप्रैल 2025 से दिनाँक 18.06.2025 तक कुल 247 महिलाओं का सफल प्रसव कराया गया हैं।
स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में श्री कृष्णा स्वंय सहायता समूह के द्वारा संचालित पाई गई। भोजन मेन्यू लगा हुआ पाया गया। केन्टीन कर्मचारी द्वारा बताया गया कि मेन्यू के अनुसार रोगियों व उनके तीमरदारों हेतु नाष्ता/भोजन उपलब्ध रहता हैं।. स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजो अथवा उनके तीमारदारों के बैठने आदि का समुचित प्रबन्ध पाया गया। कूलर पंखा आदि चलते पाये गये।
निरीक्षण में साफ-साफई संतोष जनक पाई गई एवं पीने के पानी हेतु फ्रीजर लगा हुआ हैं जोकि चलता हुआ पाया गया।
रात्रि में आपात स्थिति में पर्याप्त स्टाफ उपस्थिति रहने हेतु डाक्टरों द्वारा बताया गया तथा प्रकाष एवं विद्युत व्यवस्था हेतु बडा जनरेटर की व्यवस्था भी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button