जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायां के प्रबन्ध समिति की बैठक।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायां के प्रबन्ध समिति की बैठक।

मातृभूमि की पुकार,ब्यूरो
शाहजहांपुर 02 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायां के प्रबन्ध समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष मेंआहूत की गई है। प्रस्तावित B.Sc. Ag. की कक्षाओं के संचालन हेतु मान्यता प्रक्रिया तथा भवन निर्माण की प्रगति, कॉलेज में प्राचार्य तथा प्रवक्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया की प्रगति के सम्बन्ध में चर्चा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया कि भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कॉलेज की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर कृषि के लिए लॉन्ग टर्म पर दी जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूदरहे।






