शाहजहांपुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न।


मातृभूमि की पुकार ब्यूरो 

शाहजहांपुर 02 जनवरी।जलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की जिला पोषण समिति/विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर पर पंजीकृत सभी लाभार्थियो का चेहरा प्रमाणीकरण (एफ०आर०एस०) को एक सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने एवं एफ०आर०एस० से अनुपूरक पुष्टाहार के वितरण करने के निर्देश दिए। एफ०आर०एस० के माध्यम से पोषाहार वितरण में परियोजना भावलखेड़ा की प्रगति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नारजगी व्यक्त करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी भावलखेड़ा को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना चेहरा प्रमाणीकरण के अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण न किया जाये। उन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप पर समस्त लाभार्थियों की वजन / लम्बाई फीड करने, आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा प्रतिदिन केन्द्र खोलने, समस्त लाभार्थियों की आभा आईण्डी एवं अपार आईडी एक सप्ताह में बनाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने परियोजना कार्यालय से पोषाहार रोस्टर के अनुसार मैप स्वंय सहायता समूह द्वारा ससमय उठान कराते हुए आंगनबाडी केन्द्र पर चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से 10 जनवरी तक शत-प्रतिशत वितरण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी / प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य सेविका एवं ब्लॉक समन्वयक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button