पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण, शिक्षा को बढ़ावा देने की अनूठी पहल।


पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण, शिक्षा को बढ़ावा देने की अनूठी पहल।
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता )शाहजहांपुर।आज दिनांक 02.01.2026 को राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में एक सराहनीय, जनकल्याणकारी एवं सामाजिक सरोकार से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य उन स्कूली छात्राओं को सहयोग प्रदान करना था, जिन्हें विद्यालय आने-जाने में आवागमन की सुविधाओं के अभाव के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सहयोग से ऐसी छात्राओं का चयन किया गया, जो आर्थिक अथवा भौगोलिक कारणों से विद्यालय पहुँचने में असमर्थ रहती थीं। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चयनित छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जिससे वे नियमित रूप से विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकें और उनका शैक्षिक भविष्य सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर भवरे दीक्षा अरुण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शाहजहाँपुर, देवेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शाहजहाँपुर, पंकज पन्त, क्षेत्राधिकारी नगर, शाहजहाँपुर तथा श्री संजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया एवं उन्हें शिक्षा के महत्व के विषय में प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि *“शिक्षा समाज की प्रगति की आधारशिला है। किसी भी छात्रा की पढ़ाई केवल संसाधनों के अभाव में बाधित न हो, यह सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित न रहकर समाज के कमजोर वर्गों के सशक्तिकरण हेतु भी निरंतर कार्य कर रही है।”* कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों में वेद प्रकाश गुप्ता (जिला अध्यक्ष), सचिन बाथम (महानगर अध्यक्ष), सुरेन्द्र सिंह सेठ (प्रांतीय मंत्री), नारायण दास अग्रवाल (प्रांतीय मंत्री), महानगर महामंत्री अमित शर्मा सहित रेहान मिर्जा, अनमोल वर्मा, ज्ञानचंद्र, सरताज अली, जाने आलम, दिलशाद एवं सरताज खान आदि गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय सहभागिता रही। उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं एवं उनके परिजनों में विशेष उत्साह देखने को मिला। छात्राओं ने साइकिल प्राप्त कर खुशी व्यक्त की तथा नियमित रूप से विद्यालय जाने का संकल्प लिया। यह पहल बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने, सामाजिक सहभागिता को मजबूत करने एवं पुलिस-जनसहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।






