उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

फर्जी दस्तावेजों से फर्म खोलकर 1.59 करोड़ की ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

फर्जी दस्तावेजों से फर्म खोलकर 1.59 करोड़ की ठगी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता

शाहजहाँपुर। थाना कटरा पुलिस, जनपदीय एसओजी टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से फर्म खोलकर एक करोड़ उनसठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में की गई। वादी मोईद अली की तहरीर पर थाना कटरा में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी, जिसमें अभियुक्तों द्वारा “प्लेटिनम राइट होम प्रा.लि.” के नाम से फर्म बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया।पुलिस ने 01 जनवरी 2026 को रोडवेज बस स्टैंड कटरा के पास से नागेन्द्र कुमार, अजहरउद्दीन व अजबदीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे जरूरतमंद लोगों के नाम पर हाई लिमिट करंट/कॉर्पोरेट खाते खुलवाकर साइबर अपराधों में उनका उपयोग करते थे तथा लेन-देन के बदले क्रिप्टो करेंसी USDT में कमीशन लेते थे। अभियुक्तों के पास से तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर ठगी से सतर्क रहें और किसी भी साइबर अपराध की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button