आवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षण दिया जाये विनोद यादव।

आवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षण दिया जाये विनोद यादव।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
मिर्जापुर ,शाहजहांपुर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौ, विनोद यादव एवं राधा सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारा यादव तथा समाजवादी पार्टी कलान ब्लाक अध्यक्ष अवनेश सिंह संयुक्त रूप दिया गया चौ, विनोद यादव ने कहा आवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षण दिया जाये किसान अपनी फसलों की रखवाली करते करते हर बर्ष दर्जनों लोगों मौतें एवं दिव्यांगता हो जाते हैं। सैकड़ों गायों की घयाल व्यवस्था होकर मौतें हो जाती है।दिव्यांगता में पड़ी रहती है।राधा यादव ने कहा कि गौशालाओ की सरकार द्वारा प्राप्त धनराशि का बन्दर बांट हो रहा है।उसकी जांच हो इस अवसर पर अवनेश सिंह ने कहा बन्द पड़ी गौशालाओ को चालू किया जाए। संचालित गौशालाएं में गायओ की संख्या बढ़ाई जाये इस अवसर पर दीपक नन्दवंशी, संदीप चौधरी, सचिन यादव ,दीपक कुमार ,एंड, अंकित सिंह, प्रयुष सेफई ,मुकेश कुमार ,अनूप यादव ,कौशल, संजीव वर्मा रामनिवास सक्सेना ,ओमवीर सिंह ,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।






