वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम बसुलिया और तिउलक में किया 400 कम्बलों का वितरण।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम बसुलिया और तिउलक में किया 400 कम्बलों का वितरण।
मातृभूमि की पुकार(ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहाँपुर। जनपद में बढ़ती शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी की अध्यक्षता में आज तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम बसुलिया और तिउलक में जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में मंत्री जी ने ग्राम प्रधानों के माध्यम से कुल 400 पात्र एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बलों का वितरण किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
प्रशासनिक अधिकारियों की रही उपस्थिति*
वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप जिलाधिकारी (सदर) एवं तहसीलदार (सदर) ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मुस्तैद रहे।
ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य के लिए मंत्री जी एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 






