पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर। दिनांक 24.12.2025। जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं गंगा समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, गंगा एवं अन्य नदियों की स्वच्छता तथा वृक्षारोपण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई।बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी सचिन कुमार ने समिति के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट, ई-वेस्ट, सिंगल यूज़ प्लास्टिक, बायो मेडिकल वेस्ट तथा वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु अब तक की गई कार्यवाहियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि डोर-टू-डोर कलेक्शन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा ठोस अपशिष्ट का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही नगर निकाय क्षेत्रों में प्रदूषण का कारण बन रहे नालों को बायो-रिमेडिएशन एवं अन्य वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से शुद्ध करने के निर्देश दिए। सभी प्रवाहित नालों पर स्क्रीनिंग व्यवस्था की नियमित जांच कराने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों से ठोस अपशिष्ट निस्तारण की प्रगति की जानकारी लेते हुए नगर निगम को निर्देशित किया कि एक माह के भीतर सीएंडडी वेस्ट के निस्तारण हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाए। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई एवं जब्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ई-वेस्ट के समुचित निस्तारण के लिए भी शीघ्र टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नामित संस्था स्टार पॉलिटिक के प्रतिनिधियों को अगली बैठक में आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन नदियों के जल के नमूने लिए जाएं, उनका जियो-टैगिंग अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि निगरानी व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सके।वृक्षारोपण समिति के अंतर्गत जनपद में किए गए वृक्षारोपण की विभागीय जांच एवं सत्यापन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रोपित किए गए पौधों की जीवित्ता से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट समय से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया, ताकि वृक्षारोपण अभियानों की वास्तविक प्रगति का आकलन किया जा सके।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
__________






